बिहार चुनाव में बूथ कैप्चरिंग और चोरी छिपे शराब की बोतलें बांटकर कई उम्मीदवार अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश करते पाए गए हैं लेकिन हाल ही में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने खुलेआम ऐसा काम किया जो कैमरे में कैद हो गया.
दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार जसीम हैदर ने अपने समर्थन में भीड़ जुटाने के लिए मुफ्त में पेट्रोल भरवाना शुरु कर दिया. बाइक की टंकी फुल कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग उम्मीदवार के समर्थक बनकर पहुंच गए.
सीमांचल स्थित मुस्लिम बाहुल्य वाले इस इलाके में खुलेआम बिक रहे वोटों से बिहार चुनाव की असली तस्वीर का अंदाजा लगाया जा सकता है.