बिहार में तीसरे चरण के मतदान से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राज्य के चुनाव का नतीजा केंद्र सरकार पर जनमत संग्रह नहीं होगा. हालांकि उन्होंने इस बात पर यकीन जताया कि बीजेपी अगले दो चरणों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
गौरतलब है कि 243 सदस्यीय विधानसभा में पहले दो चरणों में 81 सीटों पर मतदान हुआ है. उन्होंने कहा, ‘पहले दो चरणों में जिन सीटों पर मतदान हुआ वो ऐतिहासिक तौर पर कभी भी बीजेपी का गढ़ नहीं थे. कुल 81 में से 21 सीटें हमारे पास थीं. इन चरणों में हम अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहेंगे. हम अच्छा लाभ पाएंगे.’
अगले दो चरणों के लिए उन्होंने कहा, ‘उत्तर बिहार में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में हम शानदार प्रदर्शन करेंगे.’ तीसरे चरण के तहत 50 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्तूबर को मतदान होगा जबकि एक नवंबर को चौथे चरण में 55 सीटों के लिए मतदान होगा. हालांकि, पांचवें और अंतिम चरण के लिए उन्होंने कुछ भी अनुमान लगाने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पांच नवंबर को जिन 57 सीटों पर मतदान होना है उसका समीकरण पहले चार चरणों से बिल्कुल अलग है.
यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार विधानसभा चुनाव किसी भी तरह से केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर जनमत संग्रह होगा तो उन्होंने इससे इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘राज्य का चुनाव केंद्र पर जनादेश नहीं होता है.’ हालांकि, अगर बीजेपी नीत गठबंधन चुनाव जीतती है तो यह केंद्र को मजबूत करेगा और बिहार की मदद करने की उसकी क्षमता को बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में अपने दम पर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लेती है तो भी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी.
-इनपुट IANS