आखिरकार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने सीटों का ऐलान कर दिया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी 20 सीटों पर ही मान गए. बीजेपी ने अपने पास 160 सीटें रखी हैं. गठबंधन बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. शाह ने कहा कि NDA बिहार में मिशन 185 पूरा करेगी.
रामविलास पासवान की LJP को 40 सीटें दी गई हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की RLSP 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कौन किस सीट से लड़ेगा इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. इससे पहले चर्चा थी कि मांझी ने अपनी पार्टी HAM के लिए 25 सीटें मांगी हैं. हालांकि शाह ने कहा कि गठबंधन में कहीं कोई खींचतान नहीं है. यह घोषणा आम सहमति से ही की गई है.
JDU का पलटवार
जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हमारे यहां मांझी के पास 140 विधायक थे. वहां लड़ने के लिए मात्र 20 सीटें हैं. ये महादलित का महाअपमान है.
Hamare yahan Manjhi ji ke pass 140 MLA the, wahan ladne ke liye 20 seats mili hai. Ye Maha dalit ka maha apmaan hai: KC Tyagi #BiharPolls
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
ऐलान से पहले महागठबंधन पर हमला
सीटों के ऐलान से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महागठंबधन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के लिए भी नीतीश को ही जिम्मेदार ठहराया.
शाह बोले- महागठबंधन टूट चुका है
अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन के मुखिया ही आज उसके साथ नहीं हैं. CM कैंडिडेट कौन होगा, इस सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि विधायक ही बिहार सीएम का फैसला करेंगे.
कांग्रेस, लालू के जरिये नीतीश पर निशाना
शाह ने कहा कि नीतीश 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा कर रहे हैं. लालू प्रसाद, जिनके शासन में अपराध बढ़ गया था, उनके साथ जंगलराज खत्म करने की बात कर रहे हैं.
जब तक BJP थी, तब तक ही विकास
शाह ने कहा कि जहां तक विकास का सवाल है, तो नीतीश जो आंकड़े दे रहे हैं, वो आंकड़े BJP के साथ रहने तक के हैं. BJP के अलग होने के बाद अपराध बढ़ा है, जीडीपी गिरी है, बिहार जंगलराज की ओर जा रहा है.