बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार NDA में भी सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई. किस फार्मूले पर सहमति बनी है, इसका ऐलान दोपहर एक बजे होगा. मांझी और BJP संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट समझौते की घोषणा करेंगे.
सोमवार सुबह-सुबह BJP अध्यक्ष अमित शाह के घर बैठक हुई. बैठक में मांझी के अलावा भूपेंद्र यादव, अनंत कुमार, नरेंद्र सिंह और शकुनि चौधरी भी मौजूद रहे. करीब सवा घंटे चली बैठक के बाद यह सहमति बनी.
पत्रकारों पर भड़के मांझी
बैठक से पहले जब मांझी से सीट बंटवारे को लेकर सवाल पूछे गए तो वह भड़क गए. हालांकि बात को संभालते हुए उन्होंने कहा कि आज
ऐलान हो जाएगा. कोई दिक्कत नहीं है. सब बात बनी हुई है.
Jitan Ram Manjhi gets agitated when asked on seat sharing for #BiharPolls, snaps at reporters. pic.twitter.com/kXrxvfY3PB
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
JDU ने मांझी को बताया भिक्षुक
JDU
ने NDA में सीट बंटवारे पर मचे घमासान पर निशाना भी साधा. पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हमने मांझी को CM बनाया. BJP
ने उनको भिक्षुक बनाया.
Humne Manjhi ji ko CM banaya,
BJP ne unko bhikshuk banaya: KC Tyagi, JDU pic.twitter.com/WgqIDzL72q
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
मांझी को 20 सीटें देने की तैयारी
बैठक से पहले चर्चा थी कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को BJP 18-21 सीटें देने पर विचार कर रही है. हालांकि सूत्रों ने दावा किया कि BJP खुद 160 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी.
BJP के फॉर्मूले से खुश नहीं मांझी
जानकारी के मुताबिक, मांझी सीट बंटवारे के बीजेपी के फॉर्मूले से नाखुश थे. बीजेपी HAM को 15 सीटों के अलावा 2 और सीटें देने को राजी है, लेकिन मांझी 20 सीटें चाहते हैं.
इस फार्मूले पर सहमति बनने के आसार
नये फार्मूले के तहत LJP को 38 से 39 सीटें दी जा सकती हैं, वहीं उपेंद्र कुशवाहा को 23-25 सीटें. इन दोनों की 2-2 सीटें कम कर मांझी को दी जा सकती हैं. गठबंधन में इसी फार्मूले को अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है.
चलता रहा बैठकों का दौर
इससे पहले रविवार को मांझी और उनके सहयोगियों ने दिन में अनंत कुमार, भूपेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठकें कीं.
LJP अध्यक्ष रामविलास पासवान के रूप में BJP के पास एक मजबूत दलित नेता हैं, लेकिन वह महादलित वोटों के लिए मांझी को भी साथ में रखना चाहती है. बताया जाता है कि मांझी बीजेपी की ओर से 13 से 15 सीटों की पेशकश किए जाने से खुश नहीं थे. वे LJP के बराबर ही सीटें चाहते थे.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी राज्य की 243 में से करीब 160 सीटों पर किस्मत आजमाना चाहती है और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की RLSP के लिए 25 सीटें देने को तैयार है. BJP अध्यक्ष अमित शाह ने सीट बंटवारे की बातचीत पर नजर रखने के लिए अपनी मैसूर यात्रा रद्द कर दी है. मांझी ने शनिवार को BJP अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर दो बार मुलाकात की थी.