scorecardresearch
 

बिहारः तीसरे दौर का मतदान शुरू, दांव पर लालू के बेटों की साख

बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. 50 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 1.46 करोड़ वोटर 808 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे.

Advertisement
X
पहले चरण में 57 फीसदी और दूसरे चरण में 55 फीसदी मतदान हुआ
पहले चरण में 57 फीसदी और दूसरे चरण में 55 फीसदी मतदान हुआ

बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. 50 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 1.46 करोड़ वोटर 808 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. तीसरा चरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद और एनडीए तीनों के लिए अहम है.

Advertisement

इस चरण में नालंदा में भी मतदान हो रहा है, जो नीतीश का जिला है. वहीं लालू के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप की साख भी दांव पर लगी है. तेजस्वी राघोपुर और तेजप्रताप महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए के लिए यह इसलिए अहम है क्योंकि ये 50 सीटें जिस इलाके में आती हैं, उनमें नालंदा को छोड़कर लोकसभा की 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी सांसद आरके सिंह पार्टी से खफा हैं. वह वोट डालने पटना नहीं पहुंचे.

6 जिलों में होगी वोटिंग
तीसरे चरण के मतदान में सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनके लिए कुल 14,170 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है.

Advertisement

ड्रोन से रखी जाएगी निगाह
हेलीकॉप्टरों की तैनाती की गई है और दुर्घटना की स्थिति के लिए एयर एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी. सुरक्षा के लिए ड्रोन से भी निगाह रखी जाएगी. जिन विधानसभा क्षेत्रों में नदियां हैं, वहां नौका से गश्त कराई जाएगी.

10 सीटों पर 4 बजे तक वोटिंग
10 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील माने गए हैं. इस कारण इन क्षेत्रों में मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक वोट डाल सकेंगे. बाकी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

किसके कितने प्रत्याशी
तीसरे चरण में एनडीए की ओर से बीजेपी के 34, एलजेपी के 10, आरएलएसपी के 2, जीतनराम मांझी की हम के 4 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि महागठबंधन में जेडीयू के 18, आरजेडी के 25 और कांग्रेस के 7 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं.

अलग-अलग मोर्चे भी मैदान में
इस चुनाव में महागठबंधन और राजग के अलावा छह वामपंथी दल एक अलग मोर्चा बनाकर चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में भी कई राजनीतिक दलों का एक अलग गठबंधन भी मैदान में है.

5 नवंबर को अंतिम चरण, 8 को गिनती
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से मतदान शुरू हुआ था. आखिरी चरण का मतदान 5 नवंबर को होगा. पहले चरण में 49 सीटों पर और दूसरे चरण में 32 सीटों पर मतदान हो चुका है. वोटों की गिनती 8 नवंबर को होगी.

Advertisement
Advertisement