प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि बिहार चुनाव में NDA गठबंधन की जीत तय है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम सामने आने से पहले ही लोगों ने उन्हें अपना बना लिया है. उन्होंने इस दौरान JDU-RJD व कांग्रेस के महागठबंधन के नेताओं पर जमकर प्रहार किया.
तांत्रिक वाले वीडियो पर किया कटाक्ष
मोदी ने तांत्रिक के साथ
नीतीश कुमार का वीडियो सामने आने पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, 'ये
महागठबंधन महास्वार्थबंधन है. इस महास्वार्थबंधन में पहले 3 ही खिलाड़ी थे-
लालू जी, नीतीश जी और मैडम सोनिया जी, लेकिन अब इसमें 4 खिलाड़ी आ गए. वो
है तांत्रिक. आज के युग में ये कैसी-कैसी बातें करते हैं.'
प्रधानमंत्री ने महागठबंधन के नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, 'हम विकास की बात करते हैं, जबकि वे सिर्फ मोदी-मोदी करते रहते हैं.' उन्होंने कहा कि बिहार से युवाओं का पलायन चिंता की बात है.
'बिहार के युवकों को बाहरी किसने बनाया?'
बिहार के बाहर का व्यक्ति होने के ताने पर मोदी ने कहा, 'जो लोग मेरे बाहरी होने की बात करते हैं, उनसे पूछता हूं कि बिहार के युवकों को बाहरी किसने बनाया?'
प्रधानमंत्री ने तंज किया, 'परम आदरणीय सबसे बड़े लोकतांत्रिक नीतीश बाबू, देश के सबसे बड़े तांत्रिक लालू से सवाल है कि बिहार के नौजवानों को बाहरी किसने बनाया? 25 सालों में बिहार की पूरी पीढ़ी बाहर चली गई.'
'विकास ही है एकमात्र मंत्र'
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा एक ही मन्त्र है- विकास, विकास और विकास. हर बीमारी की एक ही दवाई है- विकास.
Bihar ki janata aapse poochna chahti hai ki Bihar ke naujaavano ko bahari kisne banaya?: PM Modi addressing a rally pic.twitter.com/TREFzVWET8
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
We have come with one mantra in Bihar, which is development & only development: PM Narendra Modi addressing a rally pic.twitter.com/e40NPLJvpZ
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
Ye chunaav Bihar hi nahi, poore Hindustan ke liye 2-2 Diwali le kar aaya :PM Narendra Modi pic.twitter.com/h6xH1t3DEZ
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
भोजपुरी में संबोधित कर सबको चौंकाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के छपरा में चुनावी रैली को संबोधन के दौरान भोजपुरी बोलकर सबको चौंका दिया. दरअसल, उन्होंने शुरुआती संबोधन एक कागज पर लिख रखा था.
बिहार में तीसरे दौर के लिए चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां शुरू हो रही हैं. अगले 4 दिनों में पीएम मोदी बिहार में 17 रैली करेंगे, जिसकी शुरुआत छपरा से हुई है.