भले ही बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी तीसरे नंबर पर रही, लेकिन वोटों की हिस्सेदारी में बीजेपी सबसे आगे रही. एक पार्टी के तौर पर बीजेपी को सबसे ज्यादा 24.8 फीसदी वोट मिले.
सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली लालू की पार्टी आरजेडी 18.5 फीसदी के साथ वोट शेयर में दूसरे और जेडीयू 16.7 फीसदी के साथ तीसरे पायदान पर रही. बीजेपी के सबसे ज्यादा वोट शेयर के पीछे एक वजह उसका सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना भी रही.
वैसे गठबंधन के तौर पर महागठबंधन सबसे आगे रहा . महागठबंधन को लगभग 46 फीसदी वोट मिले, जबकि एनडीए की हिस्सेदारी 34 फीसदी रही. बीजेपी की सहयोगी लोक जन शक्ति पार्टी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की वोट हिस्सेदारी क्रमश: 4.8 और 2.2 फीसदी रही. जबकि कांग्रेस की वोटों की हिस्सेदारी 6.7 फीसदी ही रही.
पांच चरणों में हुए इस चुनाव में 243 सीटों पर हुए मतदान में 6.68 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इन 243 सीटों में से 38 अनुसूचित जाति और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.पिछले विधानसभा चुनाव में 5.51 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले थे.
इनपुट: भाषा