बिहार चुनाव के नतीजे आने से पहले बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद पर सियासी हमला बोला है. सुशील मोदी ने लालू को 'राजनीति का ढपोरशंख' बताते हुए कहा कि जीत के बारे में उनका दावा फेल हो जाएगा.
दरअसल, एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद लालू प्रसाद ने दावा किया था कि महागठबंधन को 190 सीटें मिलेंगी. अब सुशील मोदी ने ट्वीट करके कहा कि पिछले चुनावों में भी लालू के दावे फेल होते रहे हैं. साथ ही वे लोकसभा चुनाव में लालू की बेटी मीसा भारती की हार की याद दिलाना भी नहीं भूले.
लालूप्रसाद राजनीति के डपोरशंख हैं। न उनका दावा सही होता है, न वादा। पिछले विधान सभा में सरकार बनाने का दावा कर रहे थे और जीते केवल 22 सीट1/n
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 6, 2015
2/1..वैसे ही लोकसभा चुनाव में वे 40में से30 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे, मिलीं मात्र 4और अपराधियों की मदद के बावजूद बेटी को नहीं जिता पाये
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 6, 2015
3/1...अब वे विधानसभा की190 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 6, 2015
4/1...8 नवंबर को भाजपा की विजय का शंखनाद होने के बाद डपोरशंख मौन हो जाएंगे।उनकी वैलिडिटी खत्म हो जाएगी।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 6, 2015
चुनावी रैलियों में एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे सियासदान अब चुनाव के बाद भी चुभने वाले शब्द इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, किसका दावा कितना सही निकलता है, यह तो वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा.