scorecardresearch
 

चुनाव आयोग की बैठक आज, अगले दो दिनों में सकता है बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान

बिहार में दिवाली से पहले नई सरकार बनने की उम्मीद है. विधानसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई. इस बैठक के बाद बिहार चुनावों की तारीखों पर अगले दो दिनों में फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार में दिवाली से पहले नई सरकार बनने की उम्मीद है. विधानसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई. इस बैठक के बाद बिहार चुनावों की तारीखों पर अगले दो दिनों में फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, सुबह 11 बजे हुई इस बैठक में बिहार चुनावों की तारीख को लेकर चर्चा हुई. पहले कहा जा रहा था कि मंगलवार को तारीखों को लेकर चुनाव आयोग ऐलान कर सकता है लेकिन अब कहा जा रहा है कि आने वाले दो दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है. फिलहाल बैठक में चुनाव कितने चरणों में करवाए जाएं इस मुद्दे पर बातचीत हुई. चर्चा है कि चुनाव आयोग पांच चरणों में चुनाव संपन्न कराएगा. चुनाव अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगे.

चुनाव परिणाम से तय होगा दिवाली का जश्न
बिहार चुनाव के परिणाम बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन NDA और आरजेडी-जेडीयू की अगुवाई वाले जनता परिवार की दिवाली के जश्न का रंग भी तय करेंगे. केंद्र की मोदी सरकार के कई फैसलों और राज्य में पार्टी नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जनता परिवार पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा.

Advertisement

ये भी हैं मुश्किलें
चुनाव आयोग के सामने तारीख को लेकर भी थोड़ी असमंजस की स्थिति है. दरअसल, बिहार में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं, दिवाली और छठ पर्व होने के कारण चुनाव आयोग नवंबर के पहले हफ्ते में ही बिहार चुनाव के रिजल्ट घोषित कर सकता है.

Advertisement
Advertisement