बिहार विधानसभा चुनाव की ओर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कब करेगा, यह अभी तय नहीं है. लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में चुनाव 4 से 6 चरणों में हो सकते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब तक हुई चुनाव आयोग की बैठकों और रिपोर्ट की समीक्षा के बाद अनुमान है कि प्रदेश में चुनाव 4 से 6 चरणों में हो सकते हैं. प्रदेश में पहले भी चुनाव इतने ही चरणों में होते रहे हैं.
डेट तय करने में कई बातों का ध्यान
वैसे बिहार के चुनाव कितने फेज में हों, इसे तय करने में आयोग पहले के अनुभव को ध्यान में रखेगा. साथ ही चुनाव के प्रोग्राम तय करने में त्योहार, स्कूलों की परीक्षाएं, कानून व्यवस्था, सुरक्षा की स्थिति और मौसम को भी ध्यान में रखा जाएगा.
संवेदनशील इलाकों पर खास नजर
चुनाव आयोग ने धन और बाहुबल के इस्तेमाल की आशंका के लिहाज से संवेदनशील इलाकों की पहचान की है. आयोग की इन पर खास नजर रहेगी.