5 बजे तक 57 फीसदी मतदान
शाम 5 बजे तक कुल मिलाकर 57.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इस बीच चुनाव आयोग ने एक ऐतिहासिक फैसला किया है. आयोग शिवहर के पुरनाहिया के बूथ नंबर-50 पर रात 8 बजे तक वोटिंग कराएगा. इस बूथ पर पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प हो गई थी. इस वजह से वोटिंग में बाधा आई थी.
किस जिले में कितने वोट पड़े
पश्चिमी चंपारणः 59.17%
पूर्वी चंपारणः 59.96%
शिवहरः 56.05%
सीतामढ़ीः 56.09%
मुजफ्फरपुरः 56.83%
गोपालगंजः 58.90%
सिवानः 54.31%
सीतामढ़ी में एक दर्जन EVM खराब
सीतामढ़ी के 8 विधानसभा क्षेत्रों में करीब एक दर्जन EVM में गड़बड़ी पाई गई. इस वजह से चुनाव में बाधा आई. पूर्वी चंपारण के सुगौली में बूथ नंबर 28 पर EVM खराब होने से वोटिंग में बाधा आई.
लोग बदलाव चाहते हैं: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह ही ट्वीट करके कहा कि बिहार में जो माहौल है, उससे पता चलता है कि लोग बदलाव चाहते हैं.
Atmosphere in Bihar indicates people want change. People are seeing NDA as a ray of hope. Will campaign in Madhubani, Madhepura & Katihar.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2015
55 सीटों पर वोटिंग
रविवार को 55 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, जिसमें करीब 1.47 करोड़ मतदाता 57 महिलाओं समेत 776 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में 7 जिलों- पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.
Voters wait outside a polling station in Muzaffarpur to cast their votes for 4th phase of #BiharPolls pic.twitter.com/fLuJ2nkhEQ
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
Voting for 4th phase of #BiharPolls to begin shortly, people lined up outside a polling booth in Gopalganj. pic.twitter.com/J26I45Cheo
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
Polling for 4th phase of #BiharPolls to begin shortly, voters lined up to cast their votes in Gopalganj. pic.twitter.com/6hX7aJvJnu
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
7 जिलों में 14,139 मतदान केंद्र
आयोग के अनुसार, चौथे चरण में 1,47,39,120 करोड़ मतदाता अपना प्रतिनिधि चुन रहे हैं. इनके लिए 14,139 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
हेलीकॉप्टर के साथ नावों से भी गश्त
सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है. इन क्षेत्रों में हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ एयर एंबुलेंस की भी तैनात की गई है. जिन विधानसभा क्षेत्रों में नदियां हैं, वहां 38 नावों से गश्त कराई जा रही है.
मतदान के वक्त में थोड़ा अंतर
इस चरण में जिन 55 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है, उनमें 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक, 4 विधानसभा क्षेत्रों में दिन के 3 बजे तक तथा अन्य क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे.
कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला
इस चरण में मंत्री रमई राम के अलावा लवली आनंद, रंजू गीता, मनोज कुमार सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विनय बिहारी, शाहिद अली खान जैसे दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महागठबंधन और NDA के बीच माना जा रहा है. इसके अलावा वाम मोर्चा, सपा के नेतृत्व वाला तीसरा मोर्चा और बीएसपी भी ताल ठोक रही है. टिकट न मिलने से नाराज कई दलों के बागी भी बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं.
8 नवंबर को आएगा रिजल्ट
गौरतलब है कि इस बार बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान हो रहा है. इससे पहले 3 चरणों में 131 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. 5 नवंबर को पांचवें चरण का मतदान होना है. सभी सीटों की मतगणना आठ नवंबर को होगी.