scorecardresearch
 

बिहार: मांझी से नाराज देवेंद्र यादव सपा के साथ लड़ेंगे चुनाव

देवेन्द्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता पार्टी (डेमोक्रेटिक) का विलय समाजवादी पार्टी में हुआ. देवेन्द्र यादव ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में ये घोषणा की. अब ये पार्टी भी साइकिल के चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X
देवेन्द्र यादव, नेता समाजवादी जनता पार्टी (डेमोक्रेटिक)
देवेन्द्र यादव, नेता समाजवादी जनता पार्टी (डेमोक्रेटिक)

देवेन्द्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता पार्टी (डेमोक्रेटिक) का विलय समाजवादी पार्टी में हुआ. देवेन्द्र यादव ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में ये घोषणा की. अब ये पार्टी भी साइकिल के चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

एनडीए के साथ जीतनराम मांझी के 20 सीट पर समझौता करने से नाराज होकर पूर्व मंत्री देवेन्द्र यादव ने हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से इस्तीफा दे दिया था. नाराज देवेन्द्र यादव ने अपनी पुरानी पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक को फिर से जिन्दा किया था.

बिहार चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी 6 पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव मैदान में है. महागठबंधन से अलग होने के बाद समाजवादी पार्टी ने समाजवादी सेक्युलर फ्रंट बनाया है जिसका नेतृत्व मुलायम सिंह यादव कर रहे हैं.

समाजवादी सेक्युलर फ्रंट में सपा , एनसीपी, जन अधिकार पार्टी, समता समरस समाज पार्टी, समाजवादी डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनलिस्ट पीपल्स पार्टी शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement