scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Exit Poll 2019: बिहार में NDA करेगा सूपड़ा साफ

aajtak.in | 19 मई 2019, 11:43 PM IST

Bihar Exit Poll 2019 Live updates lok sabha election: बिहार का एग्जिट पोल सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा है. यहां एनडीए को पूरी 40 सीटें मिलती दिख रही हैं. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में संकेत मिल जाएगा कि 23 मई की बाजी किसके हाथ लगेगी.

 

11:36 PM (6 वर्ष पहले)

बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन फेल!

Posted by :- Rahul Vishwakarma
8:02 PM (6 वर्ष पहले)

Bihar exit poll- NDA करेगा क्लीन स्वीप

Posted by :- Rahul Vishwakarma
बिहार में चौंकाने वाले एग्जिट पोल आए हैं. यहां की कुल 40 सीटों में से एनडीए को 38 से 40 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं यूपीए के खाते में 0 से 2 सीटें आ सकती हैं.

6:18 PM (6 वर्ष पहले)

बेगूसराय में कन्हैया या गिरिराज, किसका होगा राज!

Posted by :- Rahul Vishwakarma
बिहार में सबकी नजरें इस बार बेगूसराय सीट पर है. इस सीट से कन्हैया कुमार के सामने गिरिराज सिंह हैं. क्या कन्हैया अपने पहले चुनाव में बीजेपी की चुनौती से पार पा सकेंगे, जानने के लिए बने रहें.
5:17 PM (6 वर्ष पहले)

सबसे बड़ा सैंपल साइज, बिहार में 47939 लोगों से बात की गई

Posted by :- Rahul Vishwakarma
आज तक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल इस बार 7 लाख 40 हजार से भी ज्यादा है, जो 2014 के सैंपल साइज से 20 गुना ज्यादा बड़ा है. 2014 में सैंपल साइज 36 हजार था. इस बार बिहार में 47939 लोगों से बात की गई है. वहीं सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सैंपल साइज 94568 है.
Advertisement
4:45 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Vishwakarma



4:44 PM (6 वर्ष पहले)

आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सबसे भरोसेमंद

Posted by :- Rahul Vishwakarma
आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 35 में से 34 एग्जिट पोल सबसे सटीक रहे हैं यानी 95 फीसदी सही अनुमान का रिकॉर्ड है. शाम 4 बजे से जारी एग्जिट पोल को देश के सभी 542 सीटों पर 7 लाख से अधिक वोटर्स की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है.
4:34 PM (6 वर्ष पहले)

बिहार में एनडीए बनाम महागठबंधन में लड़ाई

Posted by :- Rahul Vishwakarma
बिहार में सीधी टक्कर एनडीए बनाम महागठबंधन है. 2019 चुनाव के लिए राज्य के तमाम दल दोनों में से किसी न किसी खेमे में शामिल हो चुके हैं. एनडीए में जहां बीजेपी, नीतीश कुमार की जेडीयू और रामविलास पासवान की एलजेपी शामिल हैं तो वहीं मुकाबले के लिए महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस के अलावा उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, जीतनराम मांझी की हम और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी एकजुट होकर उतरे हैं. राज्य की सियासत में आमने-सामने के मुकाबले वाली ऐसी तस्वीर 15 साल बाद देखने को मिल रही है. इससे पहले 2004 में ऐसा मुकाबला हुआ था.
4:30 PM (6 वर्ष पहले)

देखें सबसे बड़ा एग्जिट पोल

Posted by :- Rahul Vishwakarma
Bihar Exit Poll 2019 Live updates lok sabha election: लोकसभा चुनाव 2019 का किंग कौन होगा, इसका पता तो 23 मई को चलेगा, लेकिन उससे पहले आजतक-एक्सिस माई इंडिया लेकर आ रहा है सबसे बड़ा एग्जिट पोल लेकर. इस पोल में संकेत मिल जाएगा कि 23 मई की बाजी किसके हाथ लगेगी. इस बार बिहार में लड़ाई बेहद दिलचस्प है. यहां बीजेपी-जेडीयू का मुकाबला मुख्य रूप से आरजेडी और कांग्रेस से है.

 

4:29 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Vishwakarma



Advertisement
Advertisement