बिहार में जल्द होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने मुस्लिम वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए बड़ा ऐलान किया है. सोमवार को सरकार ने राज्य के 609 मदरसों को अनुदान देने की घोषणा की.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड में कुल 2459 मदरसे रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 609 को चुना गया है. इन 609 मदरसों में काम करने वाले सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को सरकार की ओर से 1 सितंबर से वेतन दिया जाएगा.
इन जिलों में है चुने हुए मदरसे
नोटिफिकेशन के मुताबिक, शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन मदरसा बोर्ड के जरिए मिलेगा. इसके लिए राज्य के वित्त विभाग ने तैयारियां कर ली हैं.
बता दें कि जिन मदरसों को चुना गया है उनमें से ज्यादातर अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, सिवान, समस्तीपुर और बांका जिले में हैं.
नीतीश पर लगाए थे आरोप
इसके पहले 27 अगस्त को सैकड़ों मदरसा शिक्षकों ने दो साल से बकाया पैसा न मिलने का विरोध किया था. प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार पर पैसे न देने का आरोप लगाया था. इस दौरान पुलिस ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया था.