बिहार की सत्ताधारी जेडीयू ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में उम्मीदवारों की अपनी दूसरी और पूरी सूची जारी कर दी है. ताजा सूची के अनुसार पार्टी अध्यक्ष शरद यादव की मधेपुरा से उम्मीदवारी बरकरार रखी गई है, जबकि पाटलिपुत्र से मीसा भारती के खिलाफ रंजन यादव को टिकट दिया गया है. इससे पहले शनिवार को पार्टी ने कुल 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें छह बिहार लोकसभा के उम्मीदवार शामिल थे.
ताजा सूची में पार्टी ने जहानाबाद से अनिल शर्मा, मुजफ्फरपुर से विजेन्द्र चौधरी, पश्चिम चम्पारण से प्रकाश झा, पटना साहिब से गोपाल प्रसाद, खगड़िया से दिनेश यादव, गोपालगंज से अनिल कुमार यादव, बक्सर से श्याम लाल कुशवाहा, कटिहार से प्रोफेसर रामप्रकाश महतो, आरा से मीना सिंह, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, दरभंगा से संजय झा नालंदा से कौशलेन्द्र कुमार, हाजीपुर से रामसुंदर दास, सुपौल से दिलेश्वर कामत, आरा से मीना सिंह, मुंगेर से राजीव रंजन, अररिया से विजय मंडल, भागलपुर से अमुकेश्वर को चुनाव मैदान में उतारा है.
गौरतलब है कि जेडयू बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 38 पर भाकपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. दो सीटें बांका और बेगुसराय उसने भाकपा के लिए छोड़ी हैं. शनिवार को जारी पहली सूची में पार्टी ने बिहार में जिन छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को जमुई से, जबकि पूर्व नौकरशाह केपी रमैया सासाराम से उम्मीदवार होंगे. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से होगा. ये दोनों सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं.
इसके अलावा काराकाट से महाबली सिंह, औरंगाबाद से बागी कुमार वर्मा, गया से जीतन राम मांझी और नवादा से कौशल यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं. बिहार में पहले चरण की छह सीटों के लिए 10 अप्रैल को मतदान होना है.
जेडीयू लोकसभा उम्मीदवरों की पूरी सूची-
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ 'ललन'
नालंदा- कौशलेन्द्र कुमार
पटना साहिब- डॉ. गोपाल प्रसाद सिंह
पाटलीपुत्र- प्रो. रंजन प्रसाद यादव
आरा- मीना सिंह
बक्सर- श्याम लाल कुशवाहा
जहानाबाद- अनिल कुमार शर्मा
सुपौल- दिलेश्वर कामत
अररिया- विजय मंडल (पूर्व विधायक)
किशनगंज- उरवतुरूल इमान
कटिहार- प्रो. राम प्रकाश महतो
पुर्णिया- संतोष कुशवाहा
भागलपुर- अबु कैसर
मधुबनी- गुलाम गौस
झंझारपुर- देवेन्द्र प्रसाद यादव
मधेपुरा- शरद यादव
दरभंगा- संजय झा
समस्तीपुर- महेश्वर हजारी
खगडि़या- दिनेश चंद्र यादव
शिवहर- साबिर अली
सीतामढ़ी- अर्जुन राय
मुजफ्फरपुर- विजेन्द्र चौधरी
महाराजगंज- मनोरंजन सिंह धूमल
सारण- सलीम परवेज
हाजीपुर- राम सुन्दर दास
अजियारपुर- अश्वमेघ देवी
वाल्मीकि नगर- बैधनाथ प्रसाद महतो
पश्चिम चम्पारण- प्रकाश झा
पुर्वी चम्पारण- अवनीश कुमार सिंह
वैशाली- विजय साहनी
गोपालगंज- अनिल कुमार
सीवान- मनोज कुमार
जमुई- उदय नारायण चौधरी
सासाराम- केपी रमैया
काराकाट- महाबली सिंह
औरंगाबाद- बागी कुमार वर्मा
गया- जीतन राम मांझी
नवादा- कौशल यादव