आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हमला किया.
लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि पहले गुरु को रोका था, अब चेले की बारी है. मालूम हो कि बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को 1991 में लालू यादव ने ही रोका था और उनके ट्वीट के मुताबिक इस बार अब बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बारी है.
पहले गुरु को रोका था, अब चेले का नंबर है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 8, 2014
गौरतलब है कि बुधवार को मोदी ने लालू और कांग्रेस को अपनी पश्िचम बंगाल के कानकुरगाछी में एक रैली में आड़े हाथों लिया. मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने लालू प्रसाद को अपने साथ लेने के लिए जेल से उनकी रिहाई सुनिश्िचत करा कर पाप किया है.