scorecardresearch
 

पीएम पद के लिए खुद को पेश कर रहे राजनाथ: लालू

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह नरेंद्र मोदी को नहीं, बल्कि खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए असली उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह नरेंद्र मोदी को नहीं, बल्कि खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए असली उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

सिंह ने गुरुवार को लालू पर आरोप लगाया था कि वह कांग्रेस से डरे हैं. लालू ने इस पर यह पलटवार किया. लालू ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी अध्यक्ष बीजेपी के लिए वोट देने के प्रति अपनी राजपूत जाति के लोगों को गोलबंद करते हुए कह रहे थे कि मोदी नहीं बल्कि वह शीर्ष पद के असली उम्मीदवार हैं.

राजद अध्यक्ष ने कहा कि न तो राजनाथ सिंह और न ही मोदी बिहार के लोगों को मूर्ख बना पाएंगे क्योंकि यहां के लोग इतने अक्‍लमंद हैं कि वे उन्हें राजनीति की एबीसीडी सिखा सकते हैं. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह आरएसएस के सिखाए-पढ़ाए तोता हैं. लालू सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती पर नरम थे.

उन्होंने कहा कि दोनों दलितों के लिए कल्याण कर रहे हैं. इस बीच, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने लालू पर पलटवार किया और उन्हें कांग्रेस का तोता करार दिया. हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें जेल भेजा और चुनाव प्रचार के लिए उन्हें जमानत पर रिहा करवाया और यही कारण है कि वह किसी तोते की तरह कांग्रेस की भाषा बोल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement