राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अन्य सांप्रदायिक संगठनों पर प्रतिबंध लगाएंगे.
सिवान, झंझारपुर, मधुबनी और दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए आज यहां से रवाना होने के पूर्व विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के नवादा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार और पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह के विवादित बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर लालू ने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो आरएसएस, बीजेपी सहित अन्य ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएंगे और उन्हें देश में दरकिनार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ये संगठन नफरत फैलाते हैं. लालू ने गिरिराज के बारे में कहा कि वे नेता नहीं है. यही बीजेपी की विचारधारा है और वह भारत में सांप्रदायिकता और फासीवाद को प्रचारित करने वाले आरएसएस का मुखौटा है. उन्होंने कहा कि जब वे पकड़े और फटकारे जाते हैं तब वे तुरंत अपने बयान से पीछे हट जाते हैं या माफी मांगने लगते हैं.