बिहार के गया में गुरुवार को बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में जमकर हंगामा हुआ. मोदी के मंच पर पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त ना होने की वजह से हर तरफ अफरातफरी मच गई. भीड़ ने बैरिकेंडिंग तोड़ दी.
आपको बता दें कि सुरक्षा की नजरिए से गया बेहद संवेदनशील इलाका है. नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) की बिहार-झारखंड फ्रंटियर एरिया कमेटी ने बिहार-झारखंड बंद बुलाया है. नक्सलियों का यह बंद बुधवार की रात 12 बजे से लेकर गुरुवार की रात 12 बजे तक है. गुरुवार सुबह ही माओवादियों ने दो मोबाइल टावर उड़ाकर चेतावनी भी दी.
सासाराम में मोदी ने मीरा कुमार पर साधा निशाना
गया रैली से पहले सासाराम में मोदी ने स्थानीय सांसद और लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार पर निशाना साधा. सासाराम में चुनावी रैली में उन्होंने कहा- 'एक अच्छा बेटा या बेटी अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करता है. बाबू जगजीवन राम कांग्रेस छोड़कर जेपी के साथ चले गए लेकिन उनकी बेटी ने क्या किया? वो यहां से मौजूदा सांसद है और यहां की हालत क्या है? मैं इसकी कल्पना नहीं कर सकता. आप लोगों ने ऐसे पॉवरफुल नेता को लोकसभा भेजा. वो मंत्री भी रहीं. लेकिन उनके इलाके की हालत देखकर यकीन नहीं होता. सासाराम में विकास चाहते हैं तो मीरा कुमार को हटाइए.'