चुनावी मौसम में एक ओर जहां प्रत्याशियों की ओर से नफरत फैलाने वाली बातें लोगों में विवाद पैदा कर रही हैं वहीं कुछ प्रत्याशियों की बातें लोगों को गुदगुदा रही हैं.
बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की प्रत्याशी वीना देवी ने एक पब्लिक मीटिंग के दौरान यह कहकर हंसी का माहौल बना दिया कि उन्होंने अपने पति (बाहुबली सूरजभान) को चेता दिया है कि यदि एलजेपी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करती है तो वो सूरजभान को तलाक दे देंगी.
वीना ने कहा कि इस समय बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हवा चल रही है और यदि गठबंधन नहीं किया गया तो वो भगवा रंग में रंग जाएंगी. मालूम हो कि सूरजभान को एक मर्डर केस में सजा हुई है. ऐसे में उनकी जगह उनकी पत्नी एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
हालांकि जैसे ही वीना देवी के इस बयान की खबर विरोधी उम्मीदवारों के कानों तक पहुंची तो वे भी बिना हंसे नहीं रह पाए.