एक अखबार समूह द्वारा तैयार कराये गये बिहार विकास रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार ने जहां खाद्यान उत्पादन डेढ़ गुना कर लिया वहीं राज्य सकल घरेलू उत्पाद के विकास दर में बिहार देश में सबसे आगे हो गया है.
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में खाद्यान उत्पादन 2004-05 के 77 लाख टन के मुकाबले 2008-09 में लगभग 60 प्रतिशत बढ़ कर 122 लाख टन के स्तर तक पहुंच गया है जबकि 2008-09 में बिहार का सकल घरेलू उत्पाद विकास दर देश में 18 राज्यों के उपलब्ध आंकड़े में सर्वाधिक 11.44 प्रतिशत तक पहुंच गया.