scorecardresearch
 

जदयू से निष्कासित सांसद पूर्णमासी राम ने कांग्रेस का हाथ थामा

बिहार के गोपालगंज से जनता दल यू के निष्कासित सांसद पूर्णमासी राम आज कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्हें बाल्मीकिनगर से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

बिहार के गोपालगंज से जनता दल यू के निष्कासित सांसद पूर्णमासी राम आज कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्हें बाल्मीकिनगर से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने पूर्णमासी राम के पार्टी में शामिल होने की घोषणा करते हुए संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्णमासी राम के पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी है. द्विवेदी ने कहा कि हम पार्टी में उनका स्वागत करते हैं और कांग्रेस परंपराओं के अनुरूप उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा.

पूर्णमासी राम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज के हिटलरशाही अंदाज के चलते उन्होंने जदयू छोड़ा है. उन्होंने कहा कि बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा है. उन्होंने लगे हाथ यह भी दावा किया कि बिहार में जदयू को चार पांच से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी.

पूर्णमासी राम उन चार लोकसभा सदस्यों में शामिल थे, जिन्हें जदयू ने पिछले महीने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित किया था. अन्य सांसद थे सुशील कुमार सिंह, जय नारायण निषाद और मंगनी लाल मंडल.

Live TV

Advertisement
Advertisement