भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नरेंद्र मोदी ने यहां शुक्रवार को कहा कि लोकतंत्र में ऊंच नीच की राजनीति शोभा नहीं देती. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास की राजनीति नहीं छोड़ेगी.
मोतिहारी के गांधी मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोतिहारी ऐतिहासिक भूमि है, लेकिन इसके विकास पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि देश को वोट बैंक की राजनीति, जाति की राजनीति, संप्रदायवाद की राजनीति ने बर्बाद कर दिया है. हम विकास की राजनीति नहीं छोड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि मां-बेटे की सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है. 'नीच राजनीति' के बयान पर कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऊंच नीच की राजनीति करती है. हमारी चाहत तो साफ राजनीति की है. छुआछूत की राजनीति लोकतंत्र में शोभा नहीं देती है. देश में जाति आधारित राजनीति खत्म होनी चाहिए. किसानों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें (कांग्रेस और राज्य सरकार को) किसानों की चिंता नहीं है.
आज गन्ना और लीची किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं. मोतिहारी में लीची के जूस के कारखाने लगने चाहिए. मोदी ने कहा कि किसानों के समर्थन मूल्य तय करने के लिए हम एक फार्मूला बनाएंगे, जो किसानों के लिए फायदेमंद होगा. उनकी खेती की लागत में 50 प्रतिशत रकम जोड़ कर समर्थन मूल्य तय किया जाएगा.
मोदी ने लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया. मोतिहारी के बाद मोदी आज बिहार के सिवान और गोपालगंज में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.