मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौसम की बेरुखी झेलनी पड़ी. रविवार को मधेपुरा जाने के लिए नीतीश जैसे ही हेलीकॉप्टर पर सवार हुए आंधी ने उनका रास्ता रोक लिया. आपात स्थिति में सीएम को सड़क मार्ग से ही मधेपुरा जाना पड़ा.
गौरतलब है कि नीतीश बीते 10 दिनों से मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को वह सहरसा जिले के सोनवर्षा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा के बाद तय कार्यक्रम के तहत नीतीश को फिर मधेपुरा रवाना होना था. लेकिन नीतीश जैसे ही हेलीकॉप्टर पर सवार हुए तेज आंधी ने उनका रास्ता रोक लिया. आपता स्थिति में नीतीश इसके बाद सड़क मार्ग से ही मधेपुरा रवाना हो गए.
दुनिया चांद सितारों पर और ये लालटेन पर
इससे पूर्व सोनवर्षा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया चांद-सितारों की सैर कर रही है और ये हैं कि सबको लालटेन थमाना चाहते हैं. नीतीश ने आगे कहा, 'आजकल वे सभी जगह अंग्रेजी में बोलते हैं कि नीतीश कोई फैक्टर नहीं है. अब जब नीतीश फैक्टर नहीं है तो मेरे नाम का इस्तेमाल क्यों करते हैं.'
साफ कर देंगे कीचड़
नीतीश ने वोटरों से अपील करते हुए आरजेडी के साथ ही बीजेपी को भी निशाने पर लिया. नीतीश ने कहा, 'तीर चलाइए और हमेशा के लिए लालटेन को बुझा दीजिए. जितना कीचड़ है हम सबको साफ कर देंगे. ये कमल का फूल कीचड़ में ही खिलता है. जब कीचड़ ही नहीं रहेगा तो कमल कैसे खिलेगा.'