scorecardresearch
 

पटना में एक ही परिवार में 115 वोटर

सुनकर थोड़ा ताज्‍जुब लगेगा, लेकिन यह सच है. पटना में एक ऐसा परिवार है, जिसमें 115 वोटर हैं. एक परिवार में एक ही छत के नीचे इतने वोटर किसी भी राजनैतिक दल के लिए आशा के केंद्र बने रहते हैं.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

सुनकर थोड़ा ताज्‍जुब लगेगा, लेकिन यह सच है. पटना में एक ऐसा परिवार है, जिसमें 115 वोटर हैं. एक परिवार में एक ही छत के नीचे इतने वोटर किसी भी राजनैतिक दल के लिए आशा के केंद्र बने रहते हैं.

Advertisement

लोहानीपुर इलाके के इस परिवार की कुल संख्या 150 है. इस बार तो इस परिवार में 8 लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लोहानीपुर इलाके का चंदेल निवास एक परफेक्ट वोट बैंक है, क्योंकि इस परिवार के 115 लोग वोटर हैं. चंदेल निवास में 150 लोगों का परिवार बहुमंजिला इमारत में रहता है. मतदाताओं में 65 पुरुष और 50 महिलाएं हैं. इस बार तो 8 नए वोटर भी इसमें जुड़ गए हैं, जिसमें से 7 लड़कियां और 1 लड़का शामिल हैं. पहली बार वोट देने वाली गीतांजलि और रश्मि का उत्साह देखते ही बनता है.

चंदेल निवास के वोट बैंक पर सभी पार्टियों की नजर रहती है, इसलिए हर पार्टी के लोग यहां वोट मांगने आते हैं. पटना के लोहानीपुर के वार्ड नंबर 36 के इस परिवार के सदस्यों के पोलिंग बूथ पर पहुंचने पर भी विशेष ख्याल रखा जाता है.

Advertisement
Advertisement