scorecardresearch
 

लालू-नीतीश-मोदी के चुनावी अभियान की शुरुआत शुभ मुहूर्त में

टिकट बंटवारे के बाद शुभ मुहुर्त की तलाश अब है. बड़े नेताओं ने शुभ मुहूर्त ढूंढ़कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की है. नीतीश ने शनिवार का दिन चुना तो लालू ने अनंत चतुर्दशी का. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी पितृपक्ष में गांधी जयंती के दिन से अपना अभियान शुरू करेंगे.

Advertisement
X

टिकट बंटवारे के बाद शुभ मुहुर्त की तलाश अब है. बड़े नेताओं ने शुभ मुहूर्त ढूंढ़कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की है. नीतीश कुमार ने शनिवार का दिन चुना तो लालू ने अनंत चतुर्दशी का. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी पितृपक्ष में गांधी जयंती के दिन से अपना अभियान शुरू करेंगे.

Advertisement

अपने निराले अंदाज के लिए मशहूर लालू यादव ने राधोपुर में बेटे की सभा में इस बात का ऐलान कर दिया कि उन्होंने शुभ मुहूर्त देखकर बेटे के लिए प्रचार शुरू करने का दिन चुना है. लालू ने कहा कि राधोपुर का तिरसिया गांव गंगा किनारे है और दिन अनंत चतुर्थी का है.

नीतीश ने इसलिए चुना शनिवार
ज्योतिषियों के मुताबिक नीतीश के मिथुन लग्न की कुंडली है. शिव और शक्ति उनके आराध्य हैं, इसलिए उन्होंने प्रदोष का दिन यानी शनिवार 26 नवंबर चुना. शनिवार उनके लिए भाग्यशाली रहा है. पिछली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ भी उन्होंने शनिवार को ही ली थी.

मोदी के मुहूर्त की यह वजह
ज्योतिषियों के मुताबिक मोदी ने गांधी जयंती का दिन पितृपक्ष होने की वजह से चुना है. क्योंकि बिहार में लोग पितृपक्ष में पिंडदान करते हैं और मोदी गांधी का आशीर्वाद चाहते हैं. उम्मीदवारों ने भी दिन और शुभ मुहूर्त देखकर ही अपना पर्चा भी दाखिल किया है.

Advertisement
Advertisement