NDA ने बिहार विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ जीत का दावा किया है. साथ ही बीजेपी ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि चुनाव के नतीजे नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर जनमत संग्रह की तरह होगा.
केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम मोदी सरकार की उपलब्धियों पर जनमत संग्रह होने का कोई प्रश्न नहीं उठता. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव परिणाम किसी पर जनमत संग्रह होगा, तो वह लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के ‘जंगलराज’ पर होगा.
'हम रिजल्ट का इंतजार करेंगे'
अपनी पार्टी की आशा से दिगर एक्जिट पोल सर्वे के बारे में अनंत ने कहा कि हम चुनाव परिणाम का आगामी आठ नवंबर तक इंतजार करेंगे, जिसमें NDA दो-तिहाई बहुमत के साथ उभरकर सामने आएगी. उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल सर्वे दूसरी तस्वीर पेश कर सकते हैं, इसलिए हम रिजल्ट का इंतजार करेंगे.
गौरतलब है कि NDA ने बिहार चुनाव पीएम मोदी के चेहरे को सामने रखकर लड़ा है. चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक होने के साथ ही उन्होंने कुल 31 रैलियों को संबोधित किया था.