scorecardresearch
 

बिहार की इन 55 सीटों पर चौथे चरण में 1 नवंबर को होंगे चुनाव

पांच चरणों में बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कराए जाएंगे. बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनावी तारीखों का ऐलान किया. चौथे चरण में 55 सीटों के लिए 1 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सिवान और गोपालगंज जिलों में वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
X
बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान
बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान

पांच चरणों में बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कराए जाएंगे. बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनावी तारीखों का ऐलान किया. चौथे चरण में 55 सीटों के लिए 1 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में चंपारण , शिवहर, मुजफ्फरपुर, सिवान और गोपालगंज जिलों में वोट डाले जाएंगे .

चौथे चरण का मतदान
1 नवंबर

पश्चिमी चंपारण-
1- वाल्मिकी नगर
2- रामनगर (SC)
3- नरकटियागंज
4- बगहा
5- लौरिया
6- नौटान
7- चनपटिया
8- बेतिया
9- सिकता

पूर्वी चंपारण -
10- रक्सौल
11- सुगौली
12- नरकटिया
13- हरसिद्धि (SC)
14- गोविंदगंज
15- केसरिया
16- कल्याणपुर
17- पिपरा
18- मधुबन
19- मोतिहारी
20- चिरैया
21- ढाका

शिवहर-
22- शिवहर

सीतामढ़ी-
23- रिगा
24- बथनहा (SC)
25- परिहार
26- सुरसंद
27- सीतामढ़ी
28- बाजपट्टी
29- रून्नीसैदपुर
30- बेलसंड

मुजफ्फरपुर-
88- गायघाट
89- औराई
90- मीनापुर
91- बोचाहा (SC)
92- सकरा (SC)
93- कुढ़णी
94- मुजफ्फरपुर
95- कांति
96- बरूराज
97- पारो
98- साहेबगंज

गोपालगंज-
99- बैकंठपुर
100- बरौली
101- गोपालगंज
102- कुचायकोट
103- भोरे (SC)
104- हथुआ

सिवान
-
105- सिवान
106- जीरादेई
107- दरौली (SC)
108- रघुनाथपुर
109- दरौंधा
110- बरहरिया
111- गोरियाकोठी
112- महाराजगंज

Advertisement
Advertisement