scorecardresearch
 

बिहार की इन 50 सीटों पर तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को होंगे चुनाव

तीसरे चरण में बिहार विधानसभा की 50 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर क्षेत्र की विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए जाएंगे.

Advertisement
X
बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान
बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान

पांच चरणों में बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कराए जाएंगे. बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनावी तारीखों का ऐलान किया. तीसरे चरण में बिहार की 50 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर क्षेत्र की विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए जाएंगे . बिहार की वे सीटें जहां तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे उनकी सूची:

तीसरे चरण का मतदान
28 अक्टूबर

सारण-
113- एकमा
114- मांझी
115- बनियापुर
116- तरैया
117- मढ़ौरा
118 छपरा
119- गरखा (SC)
120- अमनौर
121- परसा
122- सोनपुर

वैशाली -
123- हाजीपुर
124- लालगंज
125- वैशाली
126- महुआ
127- राजा पाकर (SC)
128- राघोपुर
129- महनार
130- पाटेपुर (SC)

नालंदा -
171- अष्टावन
172- बिहारशरीफ
173- राजगीर (SC)
174- इस्लामपुर
175- हिलसा
176- नालंदा
177- हरनौत

पटना-
178- मोकामा
179- बाढ़
180- बख्तियारपुर
181- दीघा
182- बांकीपुर
183- कुम्हरार
184- पटना साहिब
185- फतुआ
186- दानापुर
187- मनेर
188- फुलवारी (SC)
189- मसौढ़ी (SC)
190- पालीगंज
191- बिक्रम

भोजपुर -
192- संदेश
193- बरहरा
194- आरा
195- अगियांव (SC)
196- तरारी
197- जगदीशपुर
198- शाहपुर

बक्सर-
199- ब्रह्मापुर
200- बक्सर
201- डुमरांव
202- राजपुर (SC)

Advertisement
Advertisement