scorecardresearch
 

बिहार चुनाव में CM उम्मीदवार के मुद्दे पर BJP संसदीय बोर्ड करेगा फैसला: राजनाथ

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को दावेदार बनाए जाने के मुद्दे पर जल्दी ही पार्टी संसदीय बोर्ड फैसला करेगा.

Advertisement
X
बिहार चुनाव में फतह पर बीजेपी की नजर
बिहार चुनाव में फतह पर बीजेपी की नजर

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को दावेदार बनाए जाने के मुद्दे पर जल्दी ही पार्टी संसदीय बोर्ड फैसला करेगा.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने बताया, 'हमारा संसदीय बोर्ड इस बात पर फैसला करेगा कि बिहार चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में उतारना चाहिए या नहीं.' जब उनसे पूछा गया कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो गृहमंत्री ने कहा कि गठबंधन के सहयोगियों के साथ चर्चाएं जारी हैं और जल्दी ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

बिहार में संभावनाओं के बारे में गृहमंत्री ने कहा कि JDU, RJD और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों के एकजुट होकर बनाए गए गठबंधन की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगा हुआ है. उन्होंने कहा, 'लेकिन हमारा एक बेहद विश्वसनीय गठबंधन है.' हाल ही में सपा यह कहकर महागठबंधन से बाहर हो गई कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर बड़े सहयोगियों द्वारा उसके साथ विचार-विमर्श न किए जाने पर वह अपमानित महसूस कर रही है.

Advertisement
Advertisement