बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के तहत आगामी 12 अक्टूबर को 49 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन 381 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही पहले चरण में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की तादाद 629 हो गई.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने पटना में पत्रकारों को बताया कि पहले चरण में समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन के अंतिम दिन 381 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने बताया कि इस चरण में नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को की जाएगी. अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 सितंबर है.
उन्होंने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए बुधवार को 47 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए जाने से इस चरण में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर अब 62 हो गई है.
लक्ष्मणन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पूरे राज्य में बुधवार को कुल 9911 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. छापेमारी अभियान के दौरान 10 अवैध हथियार और 27 कारतूस जब्त किए गए.
लक्ष्मणन ने बताया कि सूबे में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े 9 तथा अन्य 14 मामले दर्ज किए जाने के साथ 726 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान 17 लाख 95 हजार 438 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूले गए.
इनपुट: भाषा