आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार के लिए सीएम पद का प्रत्याशी खोजने अमेरिका गए हैं. बीजेपी के पास बिहार में कोई चेहरा नहीं है.
बिहार के लिए CM पद का NRI उम्मीदवार खोजने अमेरिका गए है मोदी क्योंकि बिहार में तो कोई काबिल चेहरा इनके पास है नहीं..
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 27, 2015
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लालू पर तो पलटवार किया ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी लपेट लिया. रविशंकर ने कहा कि लालू ऐसी बातें करते रहते हैं. वो हताश हैं.
Lalu ji aisi baatein karte rehte hain, wo hataash hain- Ravi Shankar Prasad on Lalu Yadav's tweet pic.twitter.com/0siMxc0EDz
— ANI (@ANI_news) September 27, 2015
नीतीश पर निशाना
रविशंकर ने कहा कि नीतीश कुमार लालू के कंधे पर बैठकर काम करने की बात करते हैं. इससे बड़ा व्यंग्य और कोई नहीं हो सकता.
महेश शर्मा ने भी दिया जवाब
संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने भी लालू को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पीएम ने पर्यटन का महत्व समझा है. हम 2020 तक दुनिया का एक फीसदी पर्यटन भारत में खींचेंगे.
PM is taking tourism to new heights. India will benefit from the same in the coming time: Mahesh Sharma, Tourism Min pic.twitter.com/9XDNYeXz3K
— ANI (@ANI_news) September 27, 2015
चिराग बोले- कुछ तो समझें लालू
एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने कहा कि लालू को समझना चाहिए कि मोदी सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थायी सदस्यता का मुद्दा उठाने न्यूयॉर्क गए हैं.
Lalu ji must understand that our PM is there to pitch for India's permanent seat in UNSC: Chirag Paswan, LJP pic.twitter.com/6nUS1EdgCs
— ANI (@ANI_news) September 27, 2015