scorecardresearch
 

बिहार: सत्तू विक्रेता की झोपड़ी में गये राहुल

राहुल गांधी का गरीब पिछड़ों के प्रति प्रेम दिखाने का अंदाज ही कुछ अलग है.

Advertisement
X

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का गरीब पिछड़ों के प्रति प्रेम दिखाने का अंदाज ही कुछ अलग है और यह बिहार के जहानाबाद जिले में भी देखने को मिला.

Advertisement

जिले में कल एक चुनावी सभा से पहले राहुल अपना एसपीजी सुरक्षा घेरा तोड़कर एक गरीब की झोपड़ी में चले गये.

नवादा जिले के हिसुआ में एक चुनावी सभा के बाद यहां पहुंचे राहुल चुनाव सभा के मुख्य द्वार की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने रूककर वहां खड़े एक सत्तू विक्रेता से उसका हालचाल पूछा और फिर उसकी झोपड़ी में प्रवेश कर गये.

एसपीजी के सुरक्षाकर्मी भी इस वाकये से चौंक गये. अमेठी के सांसद को देखने के लिए उत्सुक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

राहुल ने झोपड़ी के भीतर जाकर एक छोटी बालिका सहित वहां मौजूद परिवार के सदस्यों का हालचाल पूछा. युवा नेता ने सत्तू विक्रेता के साथ हाथ मिलाया और खुद उसका नाम भी लिखा.

Advertisement

बाद में चुनावी सभा में राहुल ने गरीब दलितों से मिलने के लिए विरोधियों द्वारा की जाने वाली उनकी आलोचना पर पलटवार किया.

उन्होंने कहा, ‘‘गरीबों के घर जाने पर वे मुझे बच्चा कहते हैं . लेकिन बेहद विनम्रता के साथ मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं बच्चा नहीं हूं.’’ राहुल ने कहा, ‘‘बीते पांच वर्षों से मैं गांवों के गरीबों के कल्याण के बारे में जानकारी लेने का काम कर रहा हूं क्योंकि जबतक उनकी तकलीफों को दूर नहीं किया जाता भारत प्रगति नहीं कर सकता.’’

Advertisement
Advertisement