बिहार में आम आदमी पार्टी में घमासान मचा हुआ है. टिकट बंटवारे के बाद पार्टी के भीतर नाराजगी इस कदर उपजी है कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर को ही अनशन स्थल में तब्दील कर दिया है.
पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं. इनके मुताबिक आम आदमी पार्टी भी दूसरी पार्टियों की तरह वंशवाद और पैराशूटिंग कर आए उम्मीदवारों को तरजीह दे रही है जबकि आन्दोलन में शामिल जमीनी कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी जा रही है.
पार्टी का एक धड़ा परवीन अमानुल्लाह को टिकट दिए जाने से नाराज है जो हाल मे ही नीतीश मंत्रिमंडल छोड़कर पार्टी में आई हैं. अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ना तो पार्टी पूछ रही है ना ही प्रत्याशी. फिलहाल नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर को ही अनशन स्थल में तब्दील कर दिया है.