scorecardresearch
 

पप्‍पू यादव बुलडोजर है और बीजेपी कीचड़ में: शरद यादव

चुनावी मौसम में नेताओं के मजाकिया और बड़े बोल जारी हैं. मंगलवार को जदयू नेता व मधेपुरा से सांसद शरद यादव ने जहां एक ओर पप्‍पू यादव को बुलडोजर वहीं बीजेपी को कीचड़ में पड़ा बताया.

Advertisement
X
शरद यादव
शरद यादव

चुनावी मौसम में नेताओं के मजाकिया और बड़े बोल जारी हैं. मंगलवार को जदयू नेता व मधेपुरा से सांसद शरद यादव ने जहां एक ओर पप्‍पू यादव को बुलडोजर वहीं बीजेपी को कीचड़ में पड़ा बताया.

Advertisement

सहरसा में आयोजित एक रैली में शरद यादव ने राजद प्रत्‍याशी पप्‍पू यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यहां जो हमारे बाजू के लोग थे, वो तो खिसक गए और लालटेन लेकर (राजद प्रत्याशी पप्पू यादव) बुलडोजर जैसे घूमते हैं. इतना मोटा आदमी है कि वो लौटते पोटते घूम रहा है, जो दस पंद्रह दिन पहले आया है. हम तो 20-25 साल से इधर आ रहे हैं.

वहीं शरद यादव ने बीजेपी के बारे में कहा कि हर फूल पेड़ पर बनता है, पर ये अकेला फूल है जो कीचड़ में है. उन्‍होंने कहा कि इस बार बीजेपी और इसका चुनाव चिन्ह बंद ताले में खिलेगा, नही तो ये देश पूरी तरह कीचड़मय हो जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इसलिए हमें संभलकर चलना है ताकि हम कीचड़ से बच सकें.

Advertisement

मधेपुरा लोकसभा से जदयू के प्रत्याशी राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव आज क्रिसनैया हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन के सहरसा जिले के पंचगछिया आवास पर पहुंचे और उनकी मां गीता देवी से मिले.

Advertisement
Advertisement