scorecardresearch
 

सुशील मोदी ने कहा, बिहार में 32 से ज्‍यादा सीटें आएंगी हमारे खाते में

बिहार की करीब 32 से ज्‍यादा सीटें हमारे खाते में आएंगी. कुछ इस तरह का दावा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने किया. मोदी ने कहा कि एग्जिट पोल में हमारी उम्‍मीदों से कम सीटें दिखाई गई हैं.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

बिहार की करीब 32 से ज्‍यादा सीटें हमारे खाते में आएंगी. कुछ इस तरह का दावा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने किया. मोदी ने कहा कि एग्जिट पोल में हमारी उम्‍मीदों से कम सीटें दिखाई गई हैं.

Advertisement

मोदी ने आजतक से बातचीत में कहा कि बिहार में हमारी उम्‍मीद से कम सीटें एग्जिट पोल में दिखाई गईं. हमें ज्‍यादा सीटें मिलेंगी. तकरीबन 32 सीटें हमारे खाते में आएंगी. उन्‍होंने कहा कि ये मोदी लहर का ही कमाल है. इसमें किसी को भी कोई शक नहीं होना चाहिए. बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे गढ़ते हुए मोदी ने कहा कि यदि कोई और नेता होता तो पार्टी को इतना समर्थन नहीं मिलता.

नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए शैतान से भी हाथ मिला सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि लालू शैतान से छोटी चीज हैं. मुझे कोई आश्‍चर्य नहीं होगा कि यदि नीतीश और लालू हाथ मिला लेते हैं. नीतीश कुमार मोदी से निजी जलन से ग्रस्‍त हैं.

Advertisement

बीजेपी नेता बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि हम नीतीश की बात मानकर किसी और को नेता बनाते तो ऐसा समर्थन नहीं मिलता. ये अकेले और अकेले मोदी का ही असर है. जदयू के भीतर विद्रोह की स्थिति है. मोदी का दावा है कि उनके करीब दर्जनभर विधायकों ने इन लोकसभा चुनावों में हमारे लिए काम किया है. बिहार सरकार का क्‍या होगा, ये तो 16 के बाद पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement