रुपहले पर्दे पर धूम मचाने के बाद राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बनाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ 'बिहारी बाबू' भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. ये पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा महान नेता जयप्रकाश नारायण से राजनीति में आने को प्रेरित हुए. मई, 2006 में ये भाजपा के संस्कृति व कला प्रकोष्ठ के प्रमुख नियुक्त किए गए.
इस बार के आम चुनाव में भी भाजपा ने इन्हें पटना साहिब से ही टिकट दिया है. दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने इनके खिलाफ लोकप्रिय टीवी कलाकार शेखर सुमन को चुनावी जंग में उतारने का फैसला किया है.