बीजू जनता दल(बीजद) सुप्रीमो नवीन पटनायक ने कांग्रेस और बीजेपी को एक ही सिक्के का दो पहलू करार दिया है. उन्होंने कहा कि अगली केंद्र सरकार के गठन में बीजद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है.
पटनायक ने कहा, ‘आम चुनावों के बाद बीजद केंद्र के सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. लोगों को बीजद के 21 सांसदों को सदन में भेजना चाहिए जो ओड़िशा के हितों के लिए लड़ेंगे. अगर बीजद के और सांसद लोकसभा जाते हैं तो वे ठीक तरीके से राज्य के मुद्दों को उठा सकेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. वे जब वोट मांगते हैं तो घड़ियाली आंसू बहाते हैं.’ मोदी और राहुल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘वे आएंगे, लोगों के लिए घड़ियाली आंसू बहाएंगे और भाग जाएंगे.’ पटनायक ने कहा, ‘लेकिन मैं यहां लोगों की सेवा करने आया हूं. मैं राज्य के विकास और इसके लोगों के लिए अंतिम सांस तक काम करूंगा’ उन्होंने कहा कि जब फैलिन तूफान आया था तो कांग्रेस और बीजेपी के नेता कहां थे. उन्होंने दावा किया कि आम चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा, बीजेपी केंद्र में सरकार नहीं बना सकेगी क्योंकि इसके नेता ‘सेवा’ का मतलब