दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद बीजेपी की 'बोलती बंद' है. वैसे बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी विनम्रता के साथ दिल्ली में हुई 'करारी हार' स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. दिल्ली चुनाव में AAP को मिली ऐतिहासिक जीत
केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर गंभीर आत्ममंथन की जरूरत है और बीजेपी आत्ममंथन करेगी. उन्होंने कहा, 'हम अपनी करारी हार स्वीकार करते हैं. पार्टी इस पर विचार करेगी.'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी दिल्ली की उस जनता का रुख समझने में विफल रही, जिसने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सातों सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाई थी. उन्होंने कहा, 'उस समय जनता ने हमारे पक्ष में मतदान किया, लेकिन इस बार लोगों ने AAP को वोट दिया. हम जनादेश का सम्मान करते हैं.' प्रसाद ने कहा कि अब AAP को जनता से किए वादे पूरे करने चाहिए.
संचार मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र की मोदी सरकार सभी राज्य सरकारों को मदद करने की अपनी नीति के अनुसार दिल्ली में विकास के मामले में AAP सरकार को मदद करेगी.
---इनपुट IANS से