बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ खुलकर कार्रवाई की मांग की है. चुनावी अभियान के बीच इस मांग ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मांझी ने कहा है कि वीके सिंह ने दलितों की तुलना कुत्तों से की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
बीजेपी के लिए खड़ी की दुविधा
मांझी ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि वीके सिंह के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दोबारा कोई नेता दलितों के खिलाफ इस तरह का बयान देने का दुस्साहस कभी न करे. बिहार में मांझी बड़े दलित नेता हैं. बीजेपी को उनके सहारे करीब 10 फीसदी महादलित वोटों की उम्मीद है. ऐसे में बीजेपी के लिए सामने दुविधा बन सकती है.
यह कहा था वीके सिंह ने
बल्लभगढ़ की घटना पर वीके सिंह ने कहा था कि यह परिवार का मसला था. हर मुद्दे पर केंद्र सरकार को कोसना बंद करें. कोई कुत्ते को पत्थर मार दे उसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है.' उनके इस बयान की चौतरफा निंदा की गई. हालांकि इसके बाद सिंह ने सफाई में माफी मांगते हुए कहा कि उनका मकसद दलितों की तुलना कुत्तों से करने से नहीं था.
फरीदाबाद की घटना से दुखी
मांझी ने कहा है कि वह फरीदाबाद की घटना से बेहद दुखी हैं, जहां दलित परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया गया. उन्होंने कहा कि किसी जाति या घर में जन्म लेना इंसान के हाथ में नहीं होता. अगर किसी ने दलित परिवार में जन्म लिया है तो उसका क्या कसूर?
दूसरे सहयोगियों ने भी दी नसीहत
बिहार में बीजेपी की दूसरी सहयोगी पार्टी ने भी बीजेपी नेताओं को इस तरह के विवादास्पद बयानों से बचने की सलाह दी है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहाने कहा कि बीजेपी नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए.
कांग्रेस ने भी घेरा
कांग्रेस ने भी केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज कर दी है. प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि बीजेपी वीके सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही, इसका मतलब है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वह उसके समर्थन में है.
BJP doesnt take action against VK Singh, that just means that they support what he says: Priyanka Chaturvedi, Cong pic.twitter.com/EgOynvv2t6
— ANI (@ANI_news) October 23, 2015
स्वामी अग्निवेश ने की महेश शर्मा को हटाने की मांग लालू ने किया तीखा प्रहार
लालू प्रसाद ने वीके सिंह के बयान पर बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए.
VK Singh ne byaan dia,kutton ko patthar fenka jaaye to isme PM ka dosh nhi;Chullu bhar paani mein doob jaana chahiye in logon ko: Lalu Yadav
— ANI (@ANI_news) October 23, 2015
नीतीश ने कहा- हरियाणा में मंगलराज है क्या
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर रैली में बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि बिहार में जंगलराज और हरियाणा में दलित बच्चे को जिंदा जला दिया गया, वो मंगलराज है क्या.
Bihar mein hai 'Jungle Raj' aur Haryana mein dalit bachhe ko zinda jalaa dia gya, wo hai Mangal Raj? Nitish Kumar pic.twitter.com/pkpBJRspZd
— ANI (@ANI_news) October 23, 2015