scorecardresearch
 

राम माधव का सीधा जवाब, 'सामूहिक जिम्मेदारी की परंपरा अटल-आडवाणी के वक्त से'

बीजेपी महासचिव राम माधव ने बिहार चुनाव में हार को लेकर उठ रहे तीखे सवालों के जवाब में कहा कि पार्टी में सामूहिक जिम्मेदारी की परंपरा पुरानी है.

Advertisement
X
बीजेपी महासचिव राम माधव
बीजेपी महासचिव राम माधव

बीजेपी महासचिव राम माधव ने बिहार चुनाव में हार को लेकर उठ रहे तीखे सवालों के जवाब में कहा कि पार्टी में सामूहिक जिम्मेदारी की परंपरा पुरानी है.

Advertisement

राम माधव ने आज तक से खास बातचीत में कहा, 'सामूहिक जिम्मेदारी की परंपरा अटल-आडवाणी के समय से ही रही है.' उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर कहा, 'जनसंघ से लेकर लंबे समय तक हम चुनाव जीते कम हैं, हारे ज्यादा है.'

लालकृष्ण आडवाणी व अन्य सीनियर नेताओं की ओर से तीखी आलोचना पर राम माधव ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं के सुझावों को स्वागत है. उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं रहा है.

'हमने हार से बहुत सीखा'
राम माधव ने कहा, 'बिहार चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था, लेकिन हम चुनाव हार गए. हम हार की समीक्षा कर रहे हैं. हार से हमने बहुत सीखा है.' उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में पार्टी के भीतर बहुत बदलाव आए हैं. एक साल में बीजेपी ने कई चुनाव जीते हैं. वैसे हर चुनाव एक अलग चुनाव होता है.

Advertisement

'पार्टी फोरम पर बात रखें नेता'
बीजेपी के भीतर तीखी बयानबाजी पर राम माधव ने कहा, 'सभी को पार्टी फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए, न कि पब्ल‍िक फोरम पर. पार्टी फोरम पर अपनी बात रखने से उनका और पार्टी, दोनों का फायदा होगा.' हार के लिए जिम्मेदारी तय करने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'किन पर कार्रवाई करनी है, यह बीजेपी नेतृत्व तय करेगा.'

Advertisement
Advertisement