कांग्रेस ने कहा कि वह दिल्ली में शानदार वापसी के निकट हैं क्योंकि बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों ही लोगों का विश्वास और भरोसा खो बैठे हैं. इस बार भी मुकाबला केजरीवाल बनाम शीला!
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और कांग्रेस नेता हारून यूसुफ ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आप दोनों पोस्टरों व होर्डिंगों की मदद से अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं जबकि दोनों ही पार्टियों की रैलियां फ्लॉप शो साबित हो रही हैं.
प्रदेश कांग्रेस के एक बयान के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'बीजेपी और आप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अपने पतन की तरफ जा रही हैं.'
कांग्रेस नेताओं ने कहा, 'लोगों के बीच कांग्रेस की पकड़ मजबूत हो रही है और पार्टी दिल्ली में एक प्रभावशाली वापसी के कगार पर है.'
उन्होंने कहा कि दिल्ली के आम अवाम एक बार फिर कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं क्योंकि अनधिकृत कालोनियों में विकास काम पूरी तरह रुक गया है. इस रैली में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने भी हिस्सा लिया.
इनपुट-भाषा