scorecardresearch
 

राजस्‍थान चुनाव के लिए बीजेपी ने किए उम्‍मीदवारों के नाम घोषित

बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 176 उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी. इसमें वसुंधरा राजे, उनके विरोधी माने जाने वाले गुलाब चंद कटारिया और तीन पूर्व सांसद शामिल हैं.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे

बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 176 उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी. इसमें वसुंधरा राजे, उनके विरोधी माने जाने वाले गुलाब चंद कटारिया और तीन पूर्व सांसद शामिल हैं.

Advertisement

पार्टी ने 20 महिलाओं और अल्पंसख्यक वर्ग के तीन लोगों को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छह मौजूदा विधायकों को टिकट देने से मना कर दिया था. इनमें से सिर्फ एक विधायक को दूसरी सीट से उतारा गया है.

टिकट पाने वाले प्रमुख चेहरों में किरण माहेश्वरी भी शामिल हैं, जिन्हें राजसमंद से उम्मीदवार बनाया गया है. सुभाष मिश्रा को लक्ष्मणगढ़ और श्रीचंद कृपलानी को निमबहेरा से चुनावी मैदान में उतारा गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा झालरपाटन और कटारिया उदयपुर से उम्मीदवार होंगे. वसुंधरा के भरोसेमंद और पूर्व लोकनिर्माण एवं संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौर चुरू से चुनाव लड़ेंगे. दारा सिंह मुठभेड़ मामले में राठौर जेल भी जा चुके हैं.

वसुंधरा के एक और भरोसेमंद ज्ञानदेव आहूजा रामगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अरुण  चतुर्वेदी सिविल लाइंस विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं.

Advertisement
Advertisement