बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शेष आठ सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. आठ सीटों के लिए नामों की घोषणा करते हुए दिल्ली बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दिल्ली राज्य निर्वाचन समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है.
शेष आठ सीटों के लिए तिमारपुर से रजनी अब्बी, आदर्श नगर से राम किशन सिंघल, बवाना से गग्गन सिंह, छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, ओखला से धीर सिंह बिधूड़ी, सीमापुरी से रामपाल सिंह और मुस्तफाबाद जगदीश प्रधान का नाम शामिल है.
इससे पहले बीजेपी की दिल्ली इकाई ने बुधवार को 62 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इसमें अकाली दल के लिए सुरक्षित चार सीटें भी शामिल थीं. उधर, बीजेपी के जिन 32 उम्मीदवारों ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दायर किया उनमें पार्टी के तीन करोड़पति विधायक भी शामिल हैं. तुगलकाबाद से रमेश बिधूड़ी बीजेपी के तीन विधायकों में सबसे धनी हैं.