तेलंगाना क्षेत्र में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इन उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, चौधरी विद्यासागर राव के नाम भी शामिल हैं.
दत्तात्रेय सिकंदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वे इस सीट को पहले भी दो बार जीत चुके हैं. विद्यासागर को करीमनगर से उतारा गया है. शेष सीटों के लिए बीजेपी की ओर से वर्तमान विधायक ई. लक्ष्मीनारायण (निजामाबाद), विधायक नागम जनार्दन रेड्डी (महबूबनगर), चौधरी नरेंद्रनाथ (मेडक), वरिष्ठ नेता एन. इंद्रसेना रेड्डी (भोनगीर), भगवंत राव (हैदराबाद) और आर. परमेश्वर (वारंगल, एससी) को उतारा गया है.
नामांकन के आखिरी दिन आज बीजेपी ने 21 विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. बीजेपी ने अविभाजित आंध्रप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए तेदेपा के साथ गठबंधन किया है. तेलंगाना में बीजेपी लोकसभा की 17 सीटों में से 8 सीटों पर और कुल 119 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.
तेलंगाना क्षेत्र में मतदान 30 अप्रैल को होगा. वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा की 13 और विधानसभा की 79 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.