एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मची गहमागहमी के बीच बीजेपी ने मंगलवार को बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने इस ओर एतराज जताया है.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची पर एतराज जताते हुए इसे गठबंधन धर्म के खिलाफ बताया है. पार्टी के राष्टीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि जब सीटों के तालमेल पर बातचीत चल रही थी तो ऐसी स्थिति में सूची जारी करना गठबंधन धर्म के खिलाफ है.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी CEC की बैठक में नामों पर फैसला लिया गया. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इनमें पटना साहिब से नंदकिशोर यादव, नोखा से रामेश्वर चौरसिया को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने 25 विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया है, जबकि तीन मौजूदा विधायकों को फिलहाल मौका नहीं दिया गया है.
'वर्ग के उम्मीदवारों को दिया टिकट'
बीजेपी ने कहा कि इन उम्मीदवारों में 50 फीसदी से अधिक युवा और महिलाएं हैं, जबकि 60 फीसदी उम्मीदवार अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के हैं.
नड्डा ने कहा, ‘हमने सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है.’ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी दूसरे सीईसी सदस्य शामिल हुई.
पार्टी ने साथ ही कई ब्राह्मणों, भूमिहारों, राजपूतों और कायस्थों को टिकट देकर उंची जाति के अपना मूल जनाधार को खुश रखने की कोशिश की है. 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा का चुनाव 12 अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच होगा.ये हैं उम्मीदवारों की लिस्ट-