scorecardresearch
 

BJP का पलटवार- नीतीश साबित करें योजनाएं पुरानी कैसे?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा को पुरानी योजनाओं की ‘रिपैकेजिंग’ बताया है. वार पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने सीधे शब्दों में नीतीश को चुनौती दे दी है कि अगर योजनाएं पुरानी हैं तो वह ये साबित करके बताएं. यही नहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें बहस की चुनौती भी दी है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा को पुरानी योजनाओं की ‘रिपैकेजिंग’ बताया है. वार पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने सीधे शब्दों में नीतीश को चुनौती दे दी है कि अगर योजनाएं पुरानी हैं तो वह ये साबित करके बताएं. यही नहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें बहस की चुनौती भी दी है.

Advertisement

प्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को नीतीश और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चुनौती देते हुए कहा कि वे यह साबित करें कि विशेष पैकेज के तहत 1.25 लाख करोड रुपये की योजनाएं कैसे पुरानी हैं. उन्होंने कहा कि सही मायनों में मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख को इसके लिए प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार होना चाहिए, लेकिन उन्होंने जिस तरह से विशेष पैकेज को दरकिनार कर दिया है यह उनकी केंद्र के प्रति विशेषकर प्रधानमंत्री के प्रति एहसान फरामोशी है.

नई योजनाओं का दावा
सुशील ने विशेष पैकेज के तहत योजनाओं को नई योजनाएं बताते हुए दावा किया कि केंद्र द्वारा दो विश्वविद्यालयों विक्रमशिला और एक बहुआयामी कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने के अलावा बिहार में आठ नए पुलों का निर्माण प्रस्तावित है. इनमें चार गंगा, दो कोसी और सोन नदी पर पुल प्रस्तावित हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क और हवाई सेवा के लिए कई परियोजनाएं स्वीकृत किए जाने के साथ केंद्र द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत घरेलू और कृषि के लिए बिजली का अलग-अलग फीडर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है.

Advertisement

'घटिया राजनीति कर रहे हैं नीतीश'
सुशील ने कहा कि वर्तमान में चालू परियोजनाओं को लिए जाने पर यह राशि बढ़कर 3 से 4 लाख करोड रुपये हो जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विशेष पैकेज के नाम पर ‘घटिया राजनीति ’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी चुनाव का चाहे जो भी परिणाम आए प्रधानमंत्री इस प्रदेश के विकास को लेकर कृत संकल्पित हैं और केंद्र की एनडीए सरकार आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से जनादेश मांगने के समय प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदेह होगी, न कि नीतीश कुमार की तरह अपनी सरकार के अंतिम समय में शिलान्यास की होड़ लगाएंगे.

एनडीए शासनकाल में नीतीश मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील ने प्रदेश की जनता से एनडीए को निर्णायक बहुमत देने की अपील करते हुए कहा कि बिहार में ऐसी सरकार होना जरूरी है जो कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्र के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चले, लेकिन नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के सत्ता में आने पर वे केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लागू करने में बाधा उत्पन्न करेंगे.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement