scorecardresearch
 

चुनावी चक्रव्यूह में हो रही आरोपों की बौछार, केजरीवाल बोले- मुझ पर हमले के पीछे BJP

लोकसभा चुनाव के दौरान देश की राजनीति हर पल अपने नए-नए रंग दिखा रही है. नेताओं की जुबान से तल्ख बयानबाजी और एक-दूसरे को आरोपों से घेरने का सिलसिला चल रहा है. अब आम आदमी पार्टी के धुरंधर नेता अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि उन पर हाल में हुए हमलों के पीछे बीजेपी का हाथ है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के दौरान देश की राजनीति हर पल अपने नए-नए रंग दिखा रही है. नेताओं की जुबान से तल्ख बयानबाजी और एक-दूसरे को आरोपों से घेरने का सिलसिला चल रहा है. अब आम आदमी पार्टी के धुरंधर नेता अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि उन पर हाल में हुए हमलों के पीछे बीजेपी का हाथ है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी में कई सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि थप्पड़ और घूंसा मारने और बीते दिन हुई पथराव की घटना के पीछे बीजेपी थी. मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के तहत केजरीवाल ने जनसभाओं के दौरान ज्यादातर मुजफ्फरनगर दंगों के बारे में बात की.

जैतपुरा इलाके में मुस्लिम समुदाय के डेढ़ हजार से अधिक लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'बुनकरों को अपने कर्जमाफी वाला कार्ड हासिल करने के लिए 100 रुपये की घूस देनी पड़ती है.'

इससे पहले, ग्रामीणों के साथ चौपाल में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में 49 दिनों की सरकार छोड़ने से पहले लोगों से चर्चा नहीं की, यह उनकी गलती थी.

Advertisement
Advertisement