scorecardresearch
 

BJP का ऐलान- बिहार में पिछड़ा या अति पिछड़ा ही होगा मुख्यमंत्री, गिरिराज सिंह ने गिनाए नाम

बिहार में एनडीए ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि पार्टी का सीएम प्रत्याशी कोई पिछड़ा या अति पिछड़ा समाज से ही होगा, वहीं अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने भी सिंह की बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ने पार्टी की भावना व्यक्त की है.

Advertisement
X
बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पाण्डेय
बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पाण्डेय

बिहार में एनडीए ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि पार्टी का सीएम प्रत्याशी कोई पिछड़ा या अति पिछड़ा समाज से ही होगा, वहीं अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने भी सिंह की बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ने पार्टी की भावना व्यक्त की है.

Advertisement

मंगल पाण्डेय ने मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद को पिछड़ों की इतनी ही चिंता है तो अपनी बेटों की सीट खाली कर पिछड़ों को दे देना चाहिए. पाण्डेय ने कहा, 'बिहार में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर गिरिराज सिंह ने पार्टी की भावनाओं को व्यक्त किया है.'

हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पर आखिरी फैसला संसदीय बोर्ड लेगा. उन्होंने कहा, 'अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड का होगा, लेकिन ये तय है कि बिहार की राजनीती के हिसाब से कोई पिछड़ा या अति पिछड़ा ही बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा.

गिरिराज ने गिनाए नाम
दूसरी ओर, मंगलवार को गिरिराज सिंह ने कहा, 'दो महीने पहले कह चूका हूं कि सवर्ण मुख्यमंत्री नहीं होगा. आज भी कहता हूं कोई पिछड़ा या यादव का बेटा ही सीएम होगा. कोई रानी के पेट से पैदा होने वाला चेहरा होगा या गरीब के पेट से पैदा लिया यादव का बेटा. पिछड़ा ही सीएम होगा. लालू का बेटा या गरीब का बेटा सतीश राघोपुर से जीतेगा.'

Advertisement

बिहार बीजेपी में चेहरे की कमी के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा, 'हमारे पास बहुत चेहरे हैं. नंदकिशोर यादव हैं. रामकृपाल यादव हैं. हुक्मदेव नारायण यादव हैं. प्रेम कुमार हैं. हमारे पास चेहरों की कोई कमी नहीं है.

क्या कहा था गिरिराज ने पहले
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री यादव, पिछड़ा या अति पिछड़ा ही होगा. बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के विषय में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री सवर्ण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री यादव, पिछड़ा या अतिपिछड़ा ही होगा.

लालू के बयान के बाद बदला अंदाज
यह दिलचस्प है कि बीजेपी की ओर से सीएम पद को लेकर यह बयान ऐसे समय आया है, जब रविवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राघोपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार में चुनाव में लड़ाई अगड़ों और पिछड़ों की है. यही नहीं, उन्होंने वहां खुले तौर पर जाति के आधार पर वोट भी मांगे.

इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता कई मौकों पर कह चुके हैं कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार संसदीय समिति तय करती है, जबकि सत्ताधारी महागठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement