असम विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बीजेपी के लिए 'अच्छे दिन' का संकेत दे रहे हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में बीजेपी पहली बार सरकार बनाती दिख रही है, वहीं सत्ताधारी कांग्रेस का वापसी का सपना अधूरा होता दिख रहा है.
कांग्रेस यहां अकेले चुनाव के मैदान में उतरी, जबकि बीजेपी ने असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के साथ हाथ मिलाया. इसका फायदा बीजेपी को होता दिख रहा है.
ये हैं एग्जिट पोल के आंकड़े-
- बीजेपी को 79-93 सीटें, 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
- कांग्रेस को 26-33 सीटें, 31 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
- यूडीएफ को 6-10 सीटें, 09 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
- अन्य को 1-4 सीटें, करीब 14 फीसदी वोट मिलने का अनुमान.
- असम विधानसभा में 126 सीटें.